NCERT ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप का ऐलान किया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2014 है. स्कॉलरशिप के लिए नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन कराया जाएगा.
परीक्षा दो चरणों में होगी. पहले चरण की परीक्षा 1 नवंबर, 2014 को होगी. मिजोरम, मेघालय, नागालैंड और अंडमान निकोबार के लिए यह परीक्षा 2 नवंबर को कराई जाएगी. दूसरे चरण की परीक्षा 10 मई, 2015 को होगी.
इस परीक्षा में कुल 1000 छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए चुना जाएगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए लगभग 1.5 छात्र आवेदन करते हैं.
10वीं, 11वीं, 12वीं, ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट करने वाले छात्र इस स्कॉलरशिप के लिए एप्लाई कर सकते है.
स्कॉलरशिप:
11वीं और 12वीं के लिए 1250 रुपये प्रतिमाह जबकि ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स को 2000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
अधिक जानकारी के लिए www.ncert.nic.in पर लॉग इन करें. विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक से स्कॉलरशिप से संबंधित पीडीएफ डाउनलोड करें: www.ncert.nic.in/announcements/notices/pdf_files/ntseadvt.pdf