MPPEB Engineer Recruitment 2022: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (MPPEB) ने ग्रुप 3 के अंतर्गत इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसकी आवेदन प्रक्रिया 0 अप्रैल से शुरू होनी थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आयोग ने इसे स्थगित कर दिया है. इस संबंध में एमपी व्यापम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस भी जारी किया है.
व्यापम द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक राज्य के सभी विभागों से डिटेल्स आने के बाद सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. नोटिस में कहा गया है कि आवेदन पत्र आमंत्रित करने की प्रक्रिया स्थगित की जाती है. आवेदन की परिवर्तित तारीख जल्द पीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जारी नोटिस को चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से 3435 पदों पर भर्ती की जानी थी. पहले इन पदों के लिए आवेदन 09 अप्रैल से और 23 अप्रैल के बीच किए जाने थे. इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए प्री परीक्षा का आयोजन 06 जून 2022 को आयोजित की जाएगी.
हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि आवेदन की तारीखें बदलने से संभवत: परीक्षा तारीखों में भी बदलाव हो सकता है. परीक्षा का आयोजन सुबह 9 से 12 और दोपहर में 2.30 से शाम 5.30 के बीच दो शिफ्टों में होना है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की गई है. आयु की गणना 01 जनवरी 2022 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी और 45 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
यहां क्लिक कर पढ़ें MPPEB द्वारा जारी नोटिस
ये भी पढ़ें -