scorecardresearch
 

युवा महिलाओं के लिए लॉ'यरियल-यूनेस्को स्कॉलरशिप

इंडियन नेशनल कमीशन फॉर कॉर्पोरेशन विद यूनेस्को की मदद से दिए जाने वाला लॉ'यरियल-यूनेस्को स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य उन युवतियों की मदद करना है जो साइंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं.

Advertisement
X

इंडियन नेशनल कमीशन फॉर कॉर्पोरेशन विद यूनेस्को की मदद से दिए जाने वाला लॉ'यरियल-यूनेस्को स्कॉलरशिप प्रोग्राम का उद्देश्य उन युवतियों की मदद करना है जो साइंस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं. महाराष्ट्र कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की 12वीं में पढऩे वाली 50 स्‍टूडेंट्स में से प्रत्येक को इस स्कॉलरशिप के तहत 2.5 लाख रु. की मदद दी जाएगी.

यह स्कॉलरशिप प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर युवा महिलाओं को दी जाएगी. इसके तहत भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में किसी भी साइंटिफिक फील्ड में स्टडी के लिए कॉलेज फीस कवर की जाएगी. साइंटिफिक फील्ड में ग्रेजुएट स्टडीज के लिए यह स्कॉलरशिप चार साल की अवधि के लिए दी जाएगी.

योग्यताः यह स्कॉलरशिप सिर्फ लड़कियों के लिए ही है. इसके लिए महाराष्ट्र कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र की वे लड़कियां ही एप्लाई कर सकती हैं जिन्होंने चालू एकेडमिक ईयर में 12वीं की परीक्षा पास की हो.

उम्मीदवार को फिजिक्स-कैमेस्ट्री-मैथ्स या फिजिक्स-कैमिस्ट्री-बायोलॉजी में न्यूनतम 85 फीसदी अंक अनिवार्य रूप से मिले होने चाहिए. 31 मई, 2014 तक उम्मीदवार लड़की की आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इन योग्यताओं पर आप खरी उतरती हैं तो यहां एप्लाइ कर सकती हैः www.foryungwomenscience.com

Advertisement
Advertisement