Indian Coast Guard Recruitment 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. जो उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और जरूरी जानकारी के साथ अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के माध्यम से इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट- जनरल ड्यूटी, कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल-एसएसए), टेक्निकल (इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स) और लॉ के 01/2024 बैच के 71 रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार आज ही अपना आवेदन दर्ज कर दें.
कौन कर सकता है अप्लाई
अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को फीस जमा करने से छूट दी गई है. पदानुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं अलग अलग हैं. 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई करने के पात्र हैं. अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट से भी गुजरना होगा.
फिजिकल टेस्ट भी जरूरी
कैंडिडेट्स की आंखों की रोशनी पूरी तरह दुरुस्त होनी जरूरी है. इसके अलावा शरीर के किसी भी अंग पर टैटू गुदा होने पर उम्मीदवार को डिस्क्वालिफाई कर दिया जाएगा. हालांकि, ट्राइबल उम्मीदवारों को इस नियम से छूट दी जाएगी. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें