GATE 2022 Admit Card Postponed: इंजीनियरिंग ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, GATE 2022 के एडमिट कार्ड पहले 04 जनवरी को जारी होने वाला थे जिसकी डेट बढ़ाकर 07 जनवरी हो गई थी. मगर अब एडमिट कार्ड पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT खड़गपुर ने 07 जनवरी को रिलीज को स्थगित करने के बाद रिलीज को आगे नहीं बढ़ाया है. आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जारी नोटिस के अनुसार, GATE 2022 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट जल्द जारी की जाएगी.
एडमिट कार्ड की डेट बदलने के अलावा, एग्जाम की डेट्स में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. नोटिस में दर्ज एग्जाम की डेट को भी अब 'टेंटेटिव' मार्क कर दिया गया है. इसका अर्थ है कि एग्जाम डेट में बदलाव किया जा सकता है. संभव है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्जाम भी स्थगित कर दिया जाए. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे किसी भी जरूरी अपडेट के लिए वेबसाइट पर नज़र रखें.
जारी नोटिस में एडमिट कार्ड को स्थगित करने की डेट का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. संभव है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल परीक्षा को टाला जा रहा है. GATE 2022 परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड डाउनलोड या किसी अन्य महत्वपूर्ण सूचना के बारे में अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध कराया जाएगा.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें