रेल मंत्रालय के तहत रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में 951 वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 1 नवंबर से 1 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
यहां स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट जैसे तमाम पदों के लिए वैकेंसी हैं. उम्मीदवारों को इन पदों के लिए आरआरबी की ऑफिशियल साइट पर जाकर आवेदन करना होगा. बता दें एग्जाम की तारीख 8 फरवरी है.
और ज्यादा जानकारी के लिए http://182.18.175.213/rrbcen042014/documents/CEN_042014.pdf देखें.