पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED), राजस्थान में 824 पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या: 824
पदों के नाम:
जूनियर इंजीनियर (डिग्री) सिविल: 263
जूनियर इंजीनियर (डिप्लोमा) सिविल: 355
जूनियर इंजीनियर (डिग्री) मैकेनिकल:92
जूनियर इंजीनियर (डिप्लोमा) मैकेनिकल: 114
उम्र सीमा: 18-35 साल
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा.
ज्यादा जानकारी के लिए www.jenexamphed.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें.