बड़े होकर डॉक्टर, इंजीनियर या फिर आईएएस बनना, ये अब बीतें दौर की बात हो गई हैं. इसका यह मतलब भी नहीं है कि लोगों ने डॉक्टर, इंजीनियर और आईएएस बनने के सपने देखना छोड़ दिया है. हां फर्क इतना जरूर आया है कि अब युवाओं का एक बड़ा तबका अपना करियर लीक से हटकर चुनना चाहता है. युवाओं के इस नजरिए पर हमारी बॉलीवुड की फिल्मों का असर भी पड़ रहा है. ऐसे कई करियर ऑप्शन हैं, जो फिल्मों की वजह से युवाओं के बीच पॉपुलर हो गए हैं:

वेडिंग प्लानर: फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में अनुष्का शर्मा के वेडिंग प्लानर के किरदार से पहले इस फील्ड के बारे में लोग कम ही लोग जानते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आज ऐसे युवाओं की कमी नहीं, जिन्होंने इस फिल्म के बाद वेडिंग प्लानर बनने के लिए हाथ आजमाया हो.

आर्ट रेस्टोरेशन: फिल्म 'लव आजकल' में दीपिका पादुकोण आर्ट रेस्टोरेशन के प्रोफेशन में दिखीं. यह प्रोफेशन पेंटिंग का ही एक अलग रूप है, जिसमें पुरानी हवेलियों या किलों की खराब हो चुकी आर्ट को फिर से नया बनाया जाता है. इस फिल्म के हिट होने से यह प्रोफेशन भी डिमांड में आ गया.
विरासत को संभालकर बनाएं आर्ट रेस्टोरेशन में करियर

फैशन फोटोग्राफर: फैशन फोटोग्राफर का प्रोफेशन बेहद पॉपुलर है. 'दोस्ताना' में जॉन अब्राहम, 'फैशन' में अर्जुन बाजवा, 'हम तुम और घोस्ट' में अरशद वारसी, 'वेक अप सिड' में रणबीर कपूर, 'वी आर फैमिली' में अर्जुन रामपाल कैमरे के साथ नजर आए.

जर्नलिस्ट: जर्नलिस्ट का प्रोफेशन भी पिछले कुछ सालों में काफी चर्चित रहा है. फिल्म 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' में जूही चावला ने टीवी रिपोर्टर की भूमिका की थी, उसके बाद 'लक्ष्य' में प्रीति जिंटा, 'नो वन किल्ड जेसिका' में रानी मुखर्जी, 'मुम्बई मेरी जान' में सोहा अली और 'पेज ' में कोंकणा सेन ने पत्रकार की भूमिका की.
अगर करियर के लिए किसी आॅप्शन की तलाश में हैं तो टीवी इंडस्ट्री में है कई मौके.. .

कोरियोग्राफर: कोरियोग्राफर या डांसर का प्रोफेशन भी अब शान से बड़े पर्दे पर दिखाया जाने लगा है. 'लफंगे परिंदे', डांस पे चांस' और 'एबीसीडी' में इस करियर के बढ़ते ग्राफ को बखूबी दिखाया गया है.

प्रोडक्शन डिजाइनर: 'आई हेट लव स्टोरीज' में सोनम कपूर और इमरान खान दोनों पर्दे पर लाइम लाइट से हटकर प्रोडक्शन डिजाइनर के किरदार में नजर आए हैं. इस प्रोफेशन में बेशक शोहरत नहीं हो क्योंकि यह पर्दे के पीछे का काम है लेकिन कमाई के लिहाज से यह अच्छा प्रोफेशन है.

स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर: 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में कैटरीना कैफ ने स्कूबा डाइविंग इंस्ट्रक्टर के किरदार को निभाया, समंदर की लहरों के बीच करियर का यह ऑप्शन रोमांच से भरा हुआ है.

डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर: 'जब तक है जान' में अनुष्का शर्मा के किरदार को शायद ही कोई भूल पाए. रफ एंड टफ रहने वाली एक लड़की डिस्कवरी चैनल के लिए एक आर्मी मैन की डॉक्यूमेंट्री बनाती है. इस प्रोफेशन में रिसर्च का जितना बड़ा पार्ट होता है उतना ही यह करियर दिलचस्प होता है.

डिटेक्टिव: अब तक जिस प्रोफेशन के लिए पुरुषों को ही परफेक्ट समझा जाता था, इस इमेज को तोड़ते हुए विद्या बालन का 'बॉबी जासूस' में निभाया डिटेक्टिव का किरदार लोगों के बीच काफी चर्चा में रहा.

म्यूजिक बैंड: गिटार बजाने को एक जमाने में हॉबी से ज्यादा कभी तवज्जो नहीं मिली, लेकिन 'रॉक ऑन' और 'रॉक स्टार' में म्यूजिकल बैंड को देख इसे बतौर करियर अपनाने की जो हिचक थी वो अब नहीं रही है.