CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2022: बिहार पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार, कुल 689 रिक्तियों पर भर्ती करेगा. पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. उम्मीदवार आवेदन, चयन और भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक करें और लास्ट डेट से पहले आवेदन दर्ज करें.
इन पदों पर होगी भर्ती
बिहार पुलिस विभाग में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल, एक्साइज़ एंड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है. कुल 689 रिक्तियां इस भर्ती अभियान के माध्यम से भरी जाएंगी. कैटेगरी वाइस रिक्तियों की डिटेल्स नोटिफिकेशन में मौजूद है.
जरूरी डेट्स
आवेदन शुरू होने की डेट - 14 नवंबर 2022
आवेदन करने की लास्ट डेट - 14 दिसंबर 2022
फीस जमा करने की लास्ट डेट - 14 दिसंबर 2022
एग्जाम डेट - जल्द जारी की जाएगी.
कौन कर सकता है अप्लाई
पुरुष तथा महिला उम्मीदवार दोनों ही आवेदन करने के पात्र हैं. प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट भी मिलेगी.
एप्लीकेशन फीस और वेतनमान
General / OBC / EWS कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 675/- रुपये है जबकि SC/ST कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस 180/- रुपये है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को लेवल 3 वेतनमान के तहत 21,700/- रुपये से लेकर 53,000/- रुपये तक के वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.
आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें