BSSC CGL 2022 New Exam Dates: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने बिहार ग्रेजुएट लेवल कंबाइंड कॉम्पिटेटिव प्रीलिम्स एग्जाम 2022 स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा नवंबर 2022 में आयोजित होने वाली थी. जिन उम्मीदवारों इस इस सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर जरूरी नोटिस चेक सकते हैं. साथ ही आयोग (बीएसएससी) ने इस परीक्षा की नई तारीखों का भी ऐलान किया है.
बीएसएससी तीसरी स्नातक स्तर की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2022 पहले 26 और 27 नवंबर 2022 को आयोजित किया जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा अब दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी. आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि सूचना ज्ञापांक-3461/आ0, दिनांक 09 सितंबर 2022 द्वारा विज्ञापन संख्या 01/22, तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तारीख 26 नवंबर 2022 एवं 27 नवंबर 2022 आयोग के वेबसाइट पर प्रदर्शित की गई थी.
बिहार एसएससी सीजीएल 2022 नई एग्जाम डेट
नोटिस में आगे लिखा है कि अपरिहार्य कारणों से प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में संशोधन किया गया है. उक्त परीक्षा अब दिनांक 23 दिसंबर और 24 दिसंबर 2022 को संभावित है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. नई एग्जाम डेट का आधिकारिक नोटिस नीचे दिया गया है.
वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 2187 रिक्तियां भरी जाएंगी. इनमें सेक्रेटरिएट असिस्टेंट के 1360 पद, प्लानिंग असिस्टेंट 125 पद, मलेरिया इंस्पेक्टर 74 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के 02 पद और ऑडिटर के 626 पद शामिल हैं. प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम देना होगा. मेन एग्जाम की तारीख बाद में आयोग की वेबसाइट पर बताई जाएगी.