scorecardresearch
 

UP: 9 साल बाद केवल 69 को मिली सरकारी नौकरी, सैकड़ों को अब भी रिजल्ट का इंतजार

UP Schools Principal Recruitment 2013 Result:  कानपुर मंडल में प्रधानाचार्य के केवल 75 पद थे, जिनमें से 69 पदों पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. अन्य मंड़लों के नतीजों का इंतजार अभी जारी है. साल 2013 में निकली गई इस भर्ती अभियान के माध्यम से 600 से ज्यादा प्रिंसिपल पदों पर आवेदन मांगे थे.

Advertisement
X
कोर्ट में याचिका दाखिल करने बाद 2022 में भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई. (सांकेतिक तस्वीर)
कोर्ट में याचिका दाखिल करने बाद 2022 में भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई. (सांकेतिक तस्वीर)

UP Schools Principal Recruitment 2013 Result: 9 साल के लंबे इंतजार के बाद कानपुर मंडल में 69 योग्य उम्मीदवारों को प्रिंसिपल पद पर सरकारी नौकरी मिली है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य भर्ती 2013 के नतीजे घोषित किए हैं. ये नतीजे फिलहाल कानपुर मंडल की भर्तियों के लिए घोषित हुए हैं. इन उम्मीदवारों ने करीब 9 साल पहले प्रिंसिपल भर्ती के लिए आवेदन किया था और भर्ती प्रक्रिया में शामिल थे. रिजल्ट का इंतजार खत्म होने में नौ साल का वक्त लगा. 

साल 2013 में निकली थी यूपी प्रिंसिपल की भर्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड ने साल 2013 में एक विज्ञापन जारी कर माध्यमिक स्कूलों में प्रिंसिपल पद पर कुल 632 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे थे. आवेदन प्राप्त होने के बाद किन्हीं वजहों से भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही थी. तब उम्मीदवारों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और भर्ती प्रक्रिया पूरी करवाने की मांग की.

इन उम्मीदवारों को अभी भी रिजल्ट का इंतजार
आवेदकों की याचिका के बाद 2022 में इस भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई और अब इस भर्ती के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. फिलहाल कानपुर मंडल को 9 साल बाद 69 प्रधानाचार्य मिल गए हैं, इनमें भी वे आवेदक नहीं हैं जिनका मामला कोर्ट में विचारधीन है. वहीं, उम्मीदवारों को अभी अन्य मंडलों के पदों के नतीजों को इंतजार है, जिसके जल्द जारी होने की उम्मीद है.

Advertisement

बता दें कि कानपुर मंडल में प्रधानाचार्य के 75 पद थे जिनमें से 69 पदों पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इनमें इंटर के बालक वर्ग में 32 पदों के मुकाबले 28 अभ्यार्थियों, इंटर बालिका वर्ग 6 पदों के मुकाबले 5 अभ्यर्थी, हाईस्कूल बालक वर्ग में 33 पद के मुकाबले 32 अभ्यर्थियों और हाईस्कूल बालिका वर्ग में सभी 4 पदों पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. रिजल्ट आने के बाद सफल अभ्यार्थियों में खुशी की लहर है.

 

Advertisement
Advertisement