आकाश इंस्टीट्यूट ने 'आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम 2014' नाम से 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की है. इस स्कॉलरशिप के तहत देशभर से 1000 स्टूडेंट्स सेलेक्ट किए जाएंगे. इन छात्रों का सेलेक्शन रिटन एग्जाम पर आधारित होगा.
चुने गए 1000 स्टूडेंट्स को आकाश इंस्टीट्यूट की तरफ से 19 करोड़ रुपये की मुफ्त ट्यूशन सुविधा मिलेगी.
आपको बता दें कि रिटन एग्जाम 23 नवंबर को अलग-अलग शहरों में सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक होगा. वहीं, रिजल्ट की घोषणा 8 दिसंबर को होगी. इच्छुक स्टूडेंट्स 12 नवंबर तक इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. सभी स्टूडेंट्स को एग्जाम में शामिल होने के लिए 300 रुपये की राशि देनी होगी.
इस स्कॉलरशिप से जुड़ी और ज्यादा जानकारी के लिए http://www.aakash.ac.in/aakash-national-talent-hunt-exam पर लॉग इन करें.