scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

Career Tips: स्टूडेंट्स की पहली पसंद बन रही इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की ये टॉप 10 सब-स्ट्रीम्स

Engineering & Technology career 1
  • 1/11

Top 10 streams in Engineering & Technology: इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स की मनपसंद फील्ड बनता जा रहा है. ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) की रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 एकेडमिक ईयर में सबसे ज्यादा 39.04 लाख स्टूडेंट्स ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में एडमिशन लिया था. इसके बाद 1.73 लाख स्टूडेंट्स ने पोस्टग्रेजुएशन और 52748 स्टूडेंट्स ने पीएचडी की पढ़ाई की थी.

Engineering & Technology career 2
  • 2/11

AISHE रिपोर्ट के मुताबिक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी लेवल में कुल 41 लाख 31 हजार 303 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया था. सबसे ज्यादा छात्रों का नामांकन कंप्यूटर इंजीनियरिंग में देखा गया.

Engineering & Technology career 3
  • 3/11

इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और फिर मैकेनिकल इंजीनियरिंग सब-स्ट्रीम में एडमिशन हुए थे. नामांकन के अनुसार इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी में टॉप 10 सब-स्ट्रीम्स इस प्रकार हैं-

Advertisement
Engineering & Technology career 4
  • 4/11

1. कंप्यूटर इंजीनियरिंग: छात्रों की संख्या 1291103
कंप्यूटर इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्रों को जोड़ती है. एक कंप्यूटर इंजीनियर, कंप्यूटर आर्किटेक्चर के डिजाइन और हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर के डिजाइन दोनों में शामिल होता है.

Engineering & Technology career 5
  • 5/11

2. इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग: छात्रों की संख्या 605023
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर, ब्रॉडकास्ट और कम्युनिकेशन सिस्टम जैसे पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) डिवाइस समेत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को डिजाइन और डेवलप करते हैं. कई लोग कंप्यूटर हार्डवेयर से जुड़े क्षेत्रों में भी काम करते हैं.

Engineering & Technology career 6
  • 6/11

3. मैकेनिकल इंजीनियरिंग: छात्रों की संख्या 574940
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फिजिकल मशीनों की पढ़ाई होती है जिसमें फॉर्स और मूवमेंट शामिल हो सकती है. यह एक इंजीनियरिंग ब्रांच है जो यांत्रिक प्रणालियों को डिजाइन, विश्लेषण, निर्माण और रखरखाव करने के लिए इंजीनियरिंग भौतिकी और गणित सिद्धांतों को सामग्री विज्ञान के साथ जोड़ती है.

Engineering & Technology career 7
  • 7/11

4. सिविल इंजीनियरिंग: छात्रों की संख्या 464096
सिविल इंजीनियरिंग एक पेशेवर इंजीनियरिंग अनुशासन है जो सड़क, पुल, नहर, बांध, हवाई अड्डे, सीवेज सिस्टम, पाइपलाइन, इमारतों और रेलवे के संरचनात्मक घटकों जैसे सार्वजनिक कार्यों सहित भौतिक और प्राकृतिक रूप से निर्मित पर्यावरण के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव से संबंधित है.

Engineering & Technology career 8
  • 8/11

5. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: छात्रों की संख्या 375360
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की नवीनतम शाखाओं में से एक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उन डिवाइस, इक्विपमेंट और सिस्टम के डिजाइन, स्टडी और एप्लीकेशनंस से संबंधित है जो बिजली, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक का इस्तेमाल करते हैं.

6. अन्य इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी: छात्रों की संख्या 243031

Engineering & Technology career 9
  • 9/11

7. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी: छात्रों की संख्या 139747
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में कम्युनिकेशन, डेटा ट्रांसफर करने और सूचना को संसाधित करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग शामिल है. इस कोर्स के बाद साइबर सिक्योरिटी, नैनो टेक्नोलॉजी, क्लाउड कम्प्यूटिंग, सॉफ्टवेयर डिजाइनर, डेटा साइंटिस्ट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट, आईटी मैनेजर समेत कई फील्ड में करियर ऑप्शन होते हैं. 

8. इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी: छात्रों की संख्या 117968

Advertisement
Engineering & Technology career 10
  • 10/11

9. आर्किटेक्चर: छात्रों की संख्या 78009
आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग या वास्तुकला इंजीनियरिंग, जिसे बिल्डिंग इंजीनियरिंग के रूप में भी जाना जाता है. इसके बाद आप आर्किटेक्ट, आर्किटेक्चरल टेक्नोलॉजिस्ट, इंटीरियर डिजाइनर, बिल्डिंग सर्वेयर, टाउन प्लानर, प्रॉडक्शन डिजाइनर, स्ट्रक्चरल इंजीनियर आदि में करियर बना सकते हैं.

Engineering & Technology career 11
  • 11/11

10. केमिकल इंजीनियरिंग: छात्रों की संख्या 62789
केमिकल इंजीनियरिंग के बाद आप एनर्जी इंजीनियरिंग, प्रोसेस इंजीनियरिंग, परमाणु इंजीनियरिंग, जैव प्रौद्योगिकी और पर्यावरण इंजीनियरिंग, कैमिकल प्लांट इंजीनियर आदि बन सकते हैं.

(सभी फोटोज: Freepik.com)

Advertisement
Advertisement