scorecardresearch
 
Advertisement
करियर

CSIR UGC NET 2023 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट के रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें एग्जाम डेट

 CSIR UGC NET 2023 Registration 1
  • 1/7

CSIR UGC NET 2023 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2022/जून 2023 एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च (CSIR) यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) नेशनल ऐलिजिबिल टेस्ट (NET) में बैठना चाहते हैं, वे 10 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

CSIR UGC NET 2023 Registration 2
  • 2/7

भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप (LS) / सहायक प्रोफेसर के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है. ऑनलाइन एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 12 से 18 अप्रैल 2023 तक खुलेगी. 

CSIR UGC NET 2023 Registration 3
  • 3/7

CSIR UGC NET Exam Date: जानिए कब होगा एग्जाम?
ज्वॉइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2022/जून 2023 एग्जाम ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर बेस्ड होगा, जो 06, 07 और 08 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा तीन घंटे की होगी जिसमें केमिकल साइंस, लाइफ साइंस, मैथेमेटिकल साइंस, फिजिकल साइंस समेत कई विषयों के लिए नेट एग्जाम आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
CSIR UGC NET 2023 Registration 4
  • 4/7

कौन कर सकता है आवेदन?
एमएससी. या समकक्ष डिग्री / इंटीग्रेटेड बीएस-एमएस / बीएस -4 साल / बीई / बीटेक / बी. फार्मा / एमबीबीएस कम से कम 55% के साथ किया होना चाहिए. वहीं आयु सीमा की बात करें तो जेआरएफ के लिए उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई, 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि लेक्चरशिप (एलएस)/ सहायक प्रोफेसर के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.

CSIR UGC NET 2023 Registration 5
  • 5/7

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1100 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि सामान्य-ईडब्ल्यूएस / ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 550 रुपये लागू है. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / तीसरे लिंग के लिए आवेदन शुल्क 275 रुपये है और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

CSIR UGC NET 2023 Registration 6
  • 6/7

ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: होमपेज पर, “CSIR NET December 2022 – June 2023 Registration” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 3: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें
स्टेप 4: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

Advertisement
Advertisement