BSF Recruitment 2023: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल (पशु चिकित्सा) और कॉन्स्टेबल (केनेलमैन) भर्ती 2023 का नोटिफिकेश जारी किया है. 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बीएसएफ में शामिल होने का सुनहरा मौका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएफ भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.
बीएसएफ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन 13 फरवरी से शुरू हो चुके हैं, योग्य उम्मीदवार 06 मार्च 2023 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं.
BSF HC, Constable Vacancy 2023: यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 26 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें हेड कॉन्स्टेबल (पशु चिकित्सा) के 18 पद और कॉन्स्टेबल (केनेलमैन) के 08 पद शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
BSF Recruitment 2023: आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
BSF HC, Constable Recruitment 2023: इतनी मिलेगी सैलरी
हेड कॉन्स्टेबल (पशु चिकित्सा): लेवल-4 के तहत 25,500 रुपये से 81,100 रुपये तक
कॉन्स्टेबल (केनेलमैन): लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक