कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई (IIT Madras)
कॉलेज का विवरण: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बसा है. इसकी स्थापना 1959 में हुई थी. यह भारत सरकार के सहयोग से स्थापित तीसरा आईआईटी है. करीब 250 एकड़ में फैला यह इंस्टीट्यूट देशभर में ना सिर्फ बेहतरीन रिसर्च सेंटर के रूप में जाना जाता है बल्कि शिक्षण और इंडस्ट्रियल कंस्लटेंसी के लिए भी जाना जाता है. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्ट कॉलेज सर्वे 2014 में IIT- Madras को भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवां स्थान दिया गया है.
यह सेंट्रल रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर और चेन्नई एयरपोर्ट से 10 किलोमीटर दूर है. ट्रेन और बसों से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है. यहां करीब 100 लैबोरेट्रीज है. यहां करीब 460 फैक्लटी, 4500 छात्र और 1250 के आस-पास सपोर्टिंग स्टाफ है. यहां का प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है.
दिलचस्प यहै कि IIT- Madras के 620 एकड़ कैंपस का आधा सुरक्षित वन क्षेत्र है, जिसमें ढेरों हिरण हैं, तितली की 40 प्रजातियां हैं और 100 तरह की चिड़िया हैं. यह देश का सबसे पर्यावरण अनुकूल इंस्टीट्यूट है.
फैसिलिटी:
लाइब्रेरी
हॉस्टल
कॉलस रूम
कम्प्यूटर सेंटर
वर्कशॉप
बैंक
केंटीन
गेस्ट हाउस
ट्रांसपोर्ट सुविधा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई में निम्नलिखित कोर्सेज कराए जाते है:
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई में 35 के करीब कोर्स पढ़ाए जाते हैं, जिनमें बी.ई / बी. टेक, एम.ई. / एम.टेक, बी.एस.सी., एम.एस.सी, बीई. मरीन इंजीनियरिंग और एम.ई मरीन इंजीनियरिंग शामिल हैं.
एडमिशन प्रक्रिया: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस एक्जाम देना होता है. आईआईटी-जेईई के द्वारा आप इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री में प्रवेश पा सकते हैं, जबकि एम.टेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए GATE क्वालिफाई करना जरूरी है. पीजी मैनेजमेंट में एडमिशन पाने के लिए जीमेट देना होता है.
फीस: हर कोर्स के हिसाब से फीस अलग-अलग है और साथ ही इसे सेमिस्टर के हिसाब से बांटा गया है. प्रत्येक सेमिस्टर की फीस 20,000 से लेकर 1.20 लाख तक है. इसके अलावा हॉस्टल में रहने के लिए करीब 20,000 रुपये अदा करने होते हैं.
पता: आई.आई.टी पोस्ट ऑफिस, चेन्नई, तमिलनाडु. 600036.
फोन नं: 044-22570509
वेबसाइट: www.iitm.ac.in