कॉलेज का नाम: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- सूरतकल, कर्नाटक (NITK)
कॉलेज का विवरण: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- सूरतकल, कर्नाटक की स्थापना 1960 में हुई थी. मैंग्लोर से करीब 66 किलोमीटर दूर इस कॉलेज का कैंपस 265 तक फैला हुआ है. यह अरब सागर के तट पर स्थित है. इसका अपना प्राइवेट बीच और लाइटहाउस है. यह कर्नाटक का सबसे बेहतरीन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में NITK को 8वां स्थान दिया गया है.
एडमिशन प्रोसेस: बी.टेक में एडमिशन लेने के लिए AIEEE की परीक्षा पास करना अनिवार्य है.
कोर्स: इस इंस्टीट्यूट में अंडरग्रेजुएशन के 9 और पोस्ट-ग्रेजुएशन के 27 कोर्सेज चलाए जा रहे हैं. यहां अलग-अलग विषयों में पीएचडी भी कराई जाती है.
फीस: NITK में बी.टेक के स्टूडेंट्स को पूरे कोर्स के दौरान 2 लाख से अधिक की फीस देनी होती. इसमें हॉस्टल फीस शामिल नहीं है. वहीं एमटेक स्टूडेंट्स की फीस करीब 1.5 लाख रुपये है.
सुविधाएं: इस कॉलेज में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:
इंटरनेट
लाइब्रेरी
क्लास रूम
लैब
हॉस्टल
रीडिंग रूम
इन सब सुविधाओं के अलावा यहां शॉपिंग काम्प्लेक्स, बैंक, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, स्कूल, हॉस्पिटल, गेस्ट हाउस, कैफिटेरिया, प्लेग्राउंड भी है.
पता: एनआईटीके सूरतकल, श्रीनिवासनगर, पोस्ट ऑफिस- सूरतकल, मैंगलोर, पिन- 575025, कर्नाटक
फोन नं:- +91-824-2474000
फैक्स नं.:- Fax: +91-824-2474033
ईमेल:- director@nitk.ac.in, rnath@nitk.ac.in
वेबसाइट:- www.nitk.ac.in