कॉलेज का नाम: पीएसजी कॉलेज अॉफ टेक्नोलॉजी- कोयंबटूर
कॉलेज का विवरण: पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी- कोयंबटूर अन्ना यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है. यही भारत का एकमात्र ऐसा कॉलेज है जिसके कैंपस में इंडस्ट्री है. पीएसजी इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट न सिर्फ कैंपस के पास ही स्थित है बल्कि पीएसजी एंड संस चैरिटीज ट्रस्ट इसको चलाने में अहम भूमिका भी निभाता है.
पीएसजी कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी कोयंबटूर को 1951 में स्थापित किया गया था. अन्ना यूनीवर्सिटी से एफिलिएटेट इस इंस्टीट्यूट को सरकार से ग्रांट मिलती है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी को 15वां स्थान दिया गया है.
लोकेशन और सुविधाएं: पीएसजी कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी कोयंबटूर रेलवे स्टेशन से 8 किलोमीटर और एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर दूर है. 45 हैक्टेयर में फैले इस कॉलेज में हॉस्टल, स्टाफ क्वाटर्स, खेल के मैदान और गार्डन की बेहतरीन सुविधाएं मौजूद हैं.
पता:- पीएसजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, पोस्ट बॉक्स नं- 1611, पीलामेडु, कोयंबटूर, पिन- 641004, तमिलनाडु
फोन नं:- +91- 422-2572177, 2572477, 4344777
फैक्स:- +91-422-2573833
ईमेल आईडी:- principal@psgtech.edu, principal@psgtech.ac.in
वेबसाइट:- www.psgtech.edu