कॉलेज का नाम: इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद (IIIT)
कॉलेज का विवरण: इलाहाबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना 1999 में की गई थी. सन् 2000 में इस इंस्टीट्यूट को डीम्ड यूनीवर्सिटी का दर्जा दिया गया. इलाहाबाद के बाहरी हिस्से में 100 एकड़ में स्थित इस इंस्टीट्यूट के कैंपस को जाने-माने मैथमेटीशियन रोजन पेंसोर ने डिजाइन किया है. यहां अत्याधुनिक लैब्स हैं, जिनमें आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक लैब, फाइबर ऑप्टिक्स लैब, माइक्रोवेव लैब और यूनिवर्सल डिजिटल लैब शामिल हैं. करीब 50,000 वर्ग गज में फैले खुले मैदान में पार्किंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटी की जाती हैं. इंडिया टुडे-नीलसन भारत के बेस्ट 25 कॉलेज सर्वे 2016 की लिस्ट में इस कॉलेज को 19वां स्थान दिया गया है.
आईआईआईटी इलाहाबाद में सुविधाएं:
लाइब्रेरी
क्लास रूम
क्लब
स्पोर्ट्स फैसिलिटीज
जिम
ट्रांसपोर्ट
कम्प्यूटर सेंटर
बैंक
एटीम
मेडिकल सेंटर
कोर्स: आईआईआईटी इलाहाबाद में बीटेक, एमटेक. एमबीए, एमएस के अलावा पीएचडी भी कराई. बीटेक की कोर्स फीस करीब 4.50 लाख रुपये और एमटेक की कोर्स फीस छह लाख से अधिक है.
पता: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, देवघाट, झालवा, इलाहाबाद, पिन- 211012
फोन नं: +91-532-2922000
फैक्स: +91-532-2430006
ईमेल आईडी- contact@iiita.ac.in
वेबसाइट- www.iiita.ac.in