उत्तम नगर मे एक बेकाबू ट्रक ने एक ही परिवार के दो लड़कों की जान ले ली. 9वीं में पढ़ने वाला सत्य और दसवीं का छात्र प्रीत दोनों चचेरे भाई थे. दोनों बाइक पर अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक दोनों को कुचलता हुआ आगे निकल गया. दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई. इससे पहले कि मौके पर मौजूद लोग कुछ समझ पाते ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.