पिंजरा तोड़ ग्रुप से जुड़ीं दो छात्राओं से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस को दो दिन का रिमांड और मिल गया है. दोनों छात्राओं को जाफराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनकी पहचान देवांगना और नताशा के तौर पर हुई है. इन पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिंसा से जुड़े होने का आरोप है. जब से ये दोनों लड़कियां गिरफ्तार हुई हैं. पिंजरा तोड़ ग्रुप कॉलेज की छात्राओं का एक संगठन है, जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी कॉलेजों की लड़कियां भी हैं.