डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार जागरूकता की महामुहिम छेड़ेगी, सीएम केजरीवाल का दावा, कोशिश से डेंगू, चिकनगुनिया पर होगा काबू. सीएम ने कहा कि एक बड़े जागरूकता अभियान की शुरूआत कर रहे हैं, 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट के नाम से होगा अभियान, जिसमें लोग कूलर के पानी को खुद चेक करेंगे. सीएम ने कहा मंत्री और अधिकारी भी अपने घर में चेकिंग करेंगे और दिल्ली में RWA और स्कूलों को जागरूकता अभियान के लिए जोड़ेंगे. देखें नॉनस्टॉप 100 में दिल्ली की टॉप 100 हेडलाइन्स.