जब से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं. 1 सितंबर से लेकर अबतक, हर एक शख्स अपने दूसरे साथ को अपने जानने वाले को या चाहे ना जानने वाले को यही कह रहा है- ए भाई... जरा देख के चलो! घर से सड़क पर निकलते वक्त आप भी ये सुनिश्चित कर लें कि आपकी कार सही हालत में है और उससे जुड़े सभी दस्तावेज अपडेट हैं. नए ट्रैफिक नियमों पर ये खास पेशकश देखिए.