राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा था कि इन दिनों तलाक के अधिक मामले शिक्षित और संपन्न परिवारों में सामने आ रहे हैं क्योंकि शिक्षा और संपन्नता अंहकार पैदा कर रहा है जिसका नतीजा परिवार का टूटना है. मोहन भागवत के इस बयान पर मानो अपर्णा और शिवाली के जख्मों पर जैसे नमक ही छिड़क दिया है. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि तलाक के जिस अभिशाप का दर्द वो बीते कई साल से झेल रही हैं. उसे लेकर कोई ऐसा बयान दे सकता है. जानिए अपर्णा और शिवाली ने तलाक को लेकर क्या कहा?