देश के आम आदमी की आंखों में कार का सपना जगाने वाली मारुति रविवार को 25 साल की हो गई. देश की इस सबसे बड़ी कार कंपनी ने 14 दिसंबर 1983 को अपने लोकप्रिय माडल मारुति 800 के जरिए भारतीय बाजार में प्रवेश किया था.