उनका कहना है कि सरकार को सस्ते दामें में सिर छिपाने के लिए एक घर तो देना ही चाहिए । हालांकि डीडीए ने रिटायर पर्सन स्कीम के तहत 1982, 1985 और 2001 में 5279 फ्लैट्स रिटायर कर्मचारियों को मुहैया कराए। लेकिन इसके बाद ये सिलसिला खत्म हो गया। इस सारे मामले में डीडीए का कहना है कि अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।