दिल्ली के कई बड़े-बड़े पॉश इमारतों में लिफ्ट सहूलियत कम और परेशानी का सबब ज्यादा बनती जा रही है. ये लिफ्ट किसी भी वक्त अटक जा रही हैं और इसमें फंसे लोगों की जान पर आफत आ रही है.