डायरेक्टर मधुर भंडारकार की फिल्म 'इंदू सरकार' का जबसे ट्रेलर लॉन्च हुआ है तब से ये फिल्म विवादों में घिरी है. फिल्म को लेकर देशभर में हो रहे विरोध को देखते हुए तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि फिल्म रिलीज़ ही न किया जाए. लेकिन फिलहाल फिल्म को सेंसर बोर्ड ने कुछ कट के बाद मंजूरी दे दी है. 28 जुलाई को रिलीज़ हो रही इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे मधुर भंडारकर और एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी से बात की हमारी संवाददाता स्वाति ने.