फरीदाबाद से DU में दाखिला लेने आए अंशुल के 95% के साथ हिन्दू कॉलेज में वरीफिकेश हो चुका हैं, लेकिन जब ऑनलाइन फी सबमिशन की बारी आई तो उसमें बार-बार एरर शो कर रहा है. फी सबमिट ना होने पर दाखिला कैंसिल हो जाएगा. अपनी इसी प्रॉब्लम को लेकर अंशुल कॉलेज से लेकर डीयू प्रशासन तक के चक्कर काट रहे हैं.