आप में टिकट को लेकर घमासान बढता जा रहा है. मुस्लिम समुदाय को कम टिकट मिलने की बात की जा रही है. एक दावेदार ने पार्टी पर तीखे आरोप लगाए हैं. आरोप है कि पार्टी ने आबादी के मुताबिक मुस्लिमों को टिकट नहीं दिए.आप में एमसीडी के टिकट के लिए मारामारी है. सीएम की इस रैली से प्रचार की शुरूआत भी हो चुकी है लेकिन दिक्कत नाराज लोगों की है. पहले देखिए गुर्जर किस तरह से कम टिकट मिलने पर खफा हो गए और पार्टी के खिलाफ पोस्टर बाजी कर दी. अब मुस्लिम भी खफा हैं.