इस बार की दिवाली कुछ हटकर होगी, इसलिए माहौल भी कुछ हटकर है. दरअसल इस बार ग्रीन पटाखे बिक रहे हैं और ग्रीन पटाखे ही चलेंगे. तो फिर क्या वजह है कि पुराने बारुद वाले पारंपरिक पटाखे बिक रहे हैं. आइए ग्रीन पटाखा बाज़ार के रियलिटी चेक से पहले देखते हैं एक चौंकाने वाली रिपोर्ट.