scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi Election 2020: CM केजरीवाल ने करोलबाग में रोड शो, 24 घंटे मुफ्त पानी देने की दी गारंटी

Delhi Election 2020: CM केजरीवाल ने करोलबाग में रोड शो, 24 घंटे मुफ्त पानी देने की दी गारंटी

चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का काफिला करोलबाग में ढोल नगाड़ों के साथ गीत संगीत और मनोरंजन के पूरे इंतज़ाम से पहुंचा. यहां केजरीवाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए वादा किया की 24 घंटे पानी मिलेगा वो भी बिल्कुल मुफ्त. इस बीच केजरीवाल कई जगह रुके और लोगों से वोट मांगे और कहा कि पिछले चुनाव में भारी बहुमत से लोगों ने उन्हें जिताया था और उन्होंने अपने कार्यकाल में कभी पार्टी के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया.

CM Arvind Kejriwal while campaigning in Karol Bagh constituency promise to give 24hrs free water supply for 5 years. He was accompanied by party leaders. The election is going to held on 8 February and results to be declared on 11.

Advertisement
Advertisement