दिलशाद गार्डन इलाके में एक युवक का पत्थर से कुचल कत्ल कर दिया गया. युवक की लहूलुहान लाश एक पार्क में मिली है. पुलिस को शक है कि युवक का कत्ल लूटपाट का विरोध करने की वजह से किया गया है. पुलिस लूटपाट और रंजिश दोनों एंगल पर जांच कर रही है.