निर्भया के गुनहगारों के नाम पर पटियाला हाउस कोर्ट ने तीसरी बार डेथ वारंट जारी कर दिया है. लेकिन सवाल वही है कि इस बार फांसी होगी, या इस बार भी टल जाएगी. जवाब अब भी कानूनी पेचीदगियों की अगर-मगर में उलझा है. खास बात ये है कि चार में तीन गुनहगार ने अपने सारे क़ानूनी अधिकारों का इस्तेमाल कर लिया है. एक के कुछ अधिकार बचे हैं.अगर वो क़ानूनी विकल्प भी इन 14 दिनों में पूरे हो गए, तो मतलब साफ़ है 3 मार्च को ही होगी फांसी. देखें सीआईडी.