scorecardresearch
 
Advertisement

चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे

चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे

चंपारण सत्याग्रह के 100 साल पुरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली के कनॉट प्लेस आउटर सर्कल पर चरखा संग्रालय का उद्धाटन किया गया. पालिका बाजार पार्किंग के ऊपर खादी भंडार के सामने स्टील से बने इस चरखे का उद्घाटन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह और बीजेपी नेता कलराज मिश्रा ने किया. इस मौके पर 500 चरखे का विरतण भी किया गया. आपको बता दें कि 316 ग्रेड के स्टेनलेस स्टील से बना यह चरखा 26 फीट लंबा और 13 फीट ऊंचा है. एनडीएमसी के सहयोग से खादी ग्रामोद्योग ने इसे तैयार किया है. गुजरात के अहमदाबाद में बनाया गया यह चरखा बारिश और धूप में भी खराब नहीं होगा. इसकी चमक हमेशा बरकरार रहेगी.

Advertisement
Advertisement