केजरीवाल सरकार ऑड-इवन पार्ट2 को ना सिर्फ सफल बता रही है बल्कि बुधवार को छत्रसाल स्टेडियम में सफलता का जोरदार जश्न भी मनाया गया. मंच पर महिला-पुरुष कलाकार अपने सुरों से समा बांध रहे थे और मंच पर सरकारी बैनर लगे थे. जहां अंदर जश्न चल रहा था वहीं ऑड-इवन के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले वॉलंटियर प्रोग्राम में एंट्री ना मिलने के चलते बाहर बवाल कर रहे थे.