दिल्ली में 12 अगस्त को रिलीज हो रही प्रकाश झा निर्देशित अपनी नई फिल्म ‘आरक्षण’ की 10 मिनट की शो रील (ट्रेलर) को मीडिया के सामने पेश किए जाने के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने साफ कहा कि आरक्षण पर उनकी निजी राय निजी ही रहे तो बेहतर क्योंकि इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा सकता है और वे अब राजनीति से कोसों दूर रहते हैं.