वो कहते हैं ना कि शौक बड़ी चीज है. बाइक के प्रति एक शख्स की दीवानगी इस तरह देखी गई कि वो अपनी दुल्हनियां को बाइक पर बैठा कर घर ले आया. और तो और उसकी बाराती भी हार्ले डेविडसन बाइक पर सवार होकर ही शादी में पहुंचे थे.