दिल्ली-एनसीआर में 'रितुवियर्स बिगलाइफ' के छह स्टोर्स मौजूद है. ये 22 साल पुराना ब्रांड है. आनंद विहार के पैसिफिक मॉल में स्थित इस स्टोर में अगर यहां आप आते हैं तो यहां आपको अपने फैमिली के हर उम्र के सदस्यों के लिए कुछ ना कुछ मिल जाएगा. इसके अलावा यहां आपको डिस्काउंट भी मिल जाएगा.