सरकार ने Indian Bankruptcy Code यानी IBC में बदलाव कर दिया है. इसके बाद अब किसी कंपनी के इंसोल्वेंसी यानी दिवालिया प्रक्रिया में जाने के बाद घर खरीदारों को भी बैंकों के बराबर अधिकार मिलने का दावा किया जा रहा है. क्या वाकई में अब घर खरीदार बैंकों की तरह कंपनी के दिवालिया होने की स्थिति में पैसा पाने के हकदार होंगे? क्या IBC की तमाम खामियों को अब दूर कर दिया गया है। आखिर क्या सौगात घर खरीदारों को इस बदलाव के बाद मिली है. देखते ये खास रिपोर्ट...