scorecardresearch
 

डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ बन अस्पताल में घुसी इजरायली SWAT टीम, हमास आतंकियों का किया खात्मा... Video

एक Video सामने आया है, जिसमें इजरायली SWAT टीम डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ बनकर अस्पताल में घुसते हैं. वहां मौजूद आतंकियों को भ्रम में रखकर पकड़ते हैं. बाद में तीनों आतंकियों को मार दिया जाता है. ये अस्पताल गाजा के जेनिन इलाके में मौजूद है. वीडियो में एक आतंकी को पकड़ते हुए भी दिखाया गया है.

Advertisement
X
इस कॉम्बो फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे इजरायली जवान डॉक्टर, महिला और मेडिकल स्टाफ बनकर अस्पताल में घुसे हैं.
इस कॉम्बो फोटो में आप देख सकते हैं कि कैसे इजरायली जवान डॉक्टर, महिला और मेडिकल स्टाफ बनकर अस्पताल में घुसे हैं.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध चलते तीन महीने, तीन हफ्ते और 2 दिन हो चुके हैं. पहले हमास आतंकियों ने गाजा से इजरायली शहरों पर रॉकेट दागे. फिर इजरायल ने तगड़ी जवाबी कार्रवाई की. इजरायल अब भी इसी काम में लगी है. ट्विटर यानी X पर एक वीडियो आया है, जिसमें इजरायली स्वाट टीम (Israeli SWAT Team) के एक रेड दिखाई गई है. 

यह वीडियो जेनिन इलाके के एक अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज है. इसमें दिखाते हैं कि इजरायली स्वाट टीम के सदस्य इब्न सिना अस्पताल में घुसते हैं. वहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की तरह तैनात हो जाते हैं. जैसे ही हमास के आतंकी अस्पताल में बड़े हमले की तैयारी कर रहे होते हैं, तभी इजरायली स्वाट टीम उनपर हमला कर देती है. 

हमास आतंकी समझ ही नहीं पाते कि ये डॉक्टर-मेडिकल स्टाफ अचानक से गन और असाल्ट राइफल्स कैसे चलाने लगते हैं. इस वीडियो में ज्यादातर इजरायली सैनिक अंडरकवर हैं. कोई भी वर्दी में नहीं है. कुछ ने नकली दाढ़ी बढ़ा रखी है. तो कुछ ने मुस्लिम महिला का भेष बना रखा है. एक के हाथ में व्हील चेयर भी दिखाई देता है. 

Advertisement

इन सभी जवानों के असॉल्ट राइफल्स पर साइलेंसर लगे थे. इसलिए फायरिंग की आवाज तक नहीं आई. यलोग इस हमले को हमास आतंकियों द्वारा पिछले साल 7 अक्टूबर को किए हमले से जोड़ा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि इजरायल ने हमास के तरीके से ही उन्हें खत्म कर दिया है. 

इस रेड में स्वाट टीम ने तीन हमास आतंकियों को मार गिराया. इन तीन आतंकियों में से दो भाई थे. ये पूरा ऑपरेशन इजरायली सेना ने सिर्फ 10 मिनट में पूरा किया है. घटना सुबह साढ़े पांच बजे की है. ये सभी इजरायली सैनिक डॉक्टर, नर्स, फिलिस्तीनी महिला बनकर अस्पताल में घुसे थे. इसके बाद तीसरे मंजिल पर पहुंचे, जहां तीनों आतंकी छिपे थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement