scorecardresearch
 
Advertisement
डिफेंस न्यूज

Photos: सत्ता की चाह में चल रही जंग से रोती बिलखती जिंदगियां

israel gaza war destruction
  • 1/11

गुरूवार को इजराइल ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की, हमले में हुए भीषण विस्फोटों से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए. इजरायल की बमबारी ने गाजा को मलबे में बदल दिया है. (AP)

israel gaza war destruction
  • 2/11

उत्तरी गाजा पट्टी में इजरायली सेना की भीषण बमबारी के बाद आसमान में उठते धुऐं के गुबार. गाजा में इजरायली सेना बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है, जिसमें सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं. हजारों लोग विस्थापित हो गए हैं. (AP)

israel gaza war destruction
  • 3/11

गाजा पट्टी में इजराइली जमीनी और हवाई हमलों से नष्ट हुई इमारतें मानो मिट्टी के ढेर की तरह बिखरी पड़ी हैं. (AP)

Advertisement
israel gaza war destruction
  • 4/11

गाजा सिटी में पुराने शहर के बाजार में इजरायली हमलों से मलबा बनी इमारतों से निकलता हुआ धुआं. (Reuters)

israel gaza war destruction
  • 5/11

मध्य गाजा पट्टी के बुरेइज शरणार्थी शिविर में इजरायली हमलो से क्षतिग्रस्त हुई इमारतों के मलबे के बीच एक छोटी बच्ची अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर का रास्ता ढूंढती हुई. (AFP) 

israel gaza war destruction
  • 6/11

मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह में एक घर पर इजरायली हवाई हमले के बाद एक फिलिस्तीनी पिता अपने डरे सहमे बच्चों को सुरक्षित जगह पर लेकर जाता हुआ. (Reuters)

israel gaza war destruction
  • 7/11

गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में इजराइली हमले के बाद अल-अक्सा शहीद अस्पताल में लाए गए हताहतों के बीच एक महिला अपने रोते बिलखते बच्चे को दिलासा देती हुई. (Reuters)

israel gaza war destruction
  • 8/11

सारा अल-नूरी अपनी 13 वर्षीय बहन समा के शव पर रोती हुई. समा उन 10 लोगों में शामिल थी, जिनमें दो महिलाएं और पांच बच्चे थे. डेर अल-बलाह में प्रोजेक्ट होप द्वारा संचालित एक मेडिकल कैंप में पोषण संबंधी खुराक लेने के लिए इंतजार कर रहे थे, तभी इजरायली हमला हुआ और मारे गए. (AP)

israel gaza war destruction
  • 9/11

मनल अब्द रब्बो और उनकी बहन फातिमा के शवों पर रोते हुए रिश्तेदार. ऐसा नजारा फिलिस्तीन में हमेशा देखने को मिलता है. मानों जंग का खामियाजा सामान्य लोग चुका रहे हों.   (AP)

Advertisement
israel gaza war destruction
  • 10/11

मध्य गाजा पट्टी के दीर अल-बलाह में इजरायली हमले के बाद हताहतों को अल-अक्सा शहीद अस्पताल में लाया गया, अपने परिजनों को हमले मे खो चुकी महिलाऐं रोती हुई. (Reuters)

 

israel gaza war destruction
  • 11/11

गाजा पर रात भर हुए इजरायली हमले में मारे गए फिलिस्तीनियों के अंतिम संस्कार के दौरान शोक व्यक्त करते लोग.  (Reuters)

Advertisement
Advertisement