scorecardresearch
 
Advertisement

डॉन की भतीजी की शादी में मंत्री और विधायक, देखें वीडियो

डॉन की भतीजी की शादी में मंत्री और विधायक, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के नासिक शहर में हुई एक शादी इन दिनों खूब चर्चाओं में है, दरअसल, इस शादी का ताल्लुक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से है. ये शादी थी दाऊद के साढू की बेटी की. जो रिश्ते में दाऊद की भतीजी लगती है. इस शाही शादी में महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री समेत कई विधायक और पुलिस अफसर शामिल हुए थे. अब जांच एजेंसियों ने इस शादी को लेकर अधिकरियों से जवाब तलब किया है. नासिक में 19 मई को एक शानदार मॉल में हुए इस शादी के समारोह में महाराष्ट्र सरकार के जलसंपदा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन, भाजपा विधायक बाळासाहेब सानप और नासिक के डिप्टी मेयर भी मौजूद थे. इनके अलावा इस शादी की दावत में शरीक होने वाले असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस, दो सीनियर इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट इंस्पेक्टर और तीन पुलिस कर्मचारियों के नाम भी शामिल हैं.बीती 19 मई को नासिक में जग्गी कोकणी की छोटी बेटी ज़ोया की शादी नासिक शहर के जाने माने धर्मगुरु जिलानी खतीब के बेटे के साथ हुई थी. जग्गी कोकणी की बड़ी बेटी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इक़बाल कास्कर की बहु है. इसलिए इस शादी को लेकर शहर में चर्चा हो रही है. 

Advertisement
Advertisement