नकली नोटों के धंधेबाज जाली नोटों को खपाने के लिए हर रोज अपना रहे हैं नए नुस्खे. हर रोज बना रहे हैं नई रणनीति. अब नक्कालों ने अय्याशी के अड्डे को बनाया है नया जरिया. जिस्मफरोशी और बार में लुटाए जा रहे हैं नकली नोट. जहां से ये धीरे-धीरे बाजार का हिस्सा बन रहे हैं.