दिल्ली से सटे गुड़गांव में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर यहां सड़क पर खड़े एक मनचले ने सरेआम लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की. लड़कियों ने मनचले को सबक सिखाते हुए उसे सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया.
कुछ दिन पहले गुड़गांव में ऑटो सवार कुछ लोगों ने एक महिला से गैंगरेप किया और उसकी 9 महीने की बेटी को चलते ऑटो से फेंक दिया था. यह मामला अभी लोगों के जेहन से निकला भी नहीं था कि एक बार फिर बीती रात एमजी रोड स्थित एक क्लब से बाहर निकलती लड़कियों के साथ हुई छेड़छाड़ कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
#WATCH Women beat a man who tried molesting them in Gurugram #Haryana (10 June, 2017) pic.twitter.com/vTA3Z4FJqq
— ANI (@ANI_news) 11 June 2017
ऊपर दिए गए म्यूट वीडियो में छेड़छाड़ की शिकार कुछ लड़कियां आरोपी युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो को वहां खड़े एक शख्स ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया. दरअसल यह घटना शनिवार रात की है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की आरोपी लड़के से अपना हाथ छुड़ाती है.
एक युवक वहां बीच-बचाव के लिए आता है. तभी एक महिला सामने आती है और लड़के को चप्पल निकालकर मारती है. इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगती है. लोग वहां जमा होने लगते हैं. फिलहाल देर रात होने और मौके पर लाइट न होने की वजह से किसी का चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है.
गौरतलब है कि गुड़गांव पुलिस एमजी रोड को बेहद संवेदनशील इलाका मानती है. इसके लिए बाकायदा पुलिस वहां सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों के तैनात होने का दावा भी करती है लेकिन हर रात यहां मनचले क्लब से बाहर निकलती लड़कियों को कैसे घेर कर खड़े हो जाते हैं, यह घटना महज इसका एक छोटा सा उदाहरण है.
पुलिस ने अभी तक किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.