झारखंड में भीड़ के इंसाफ की एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी पति को पकड़ लिया और बीच सड़क पर पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
दिल दहला देने वाली यह घटना साहेबगंज स्थित राजमहल इलाके के डकैत टोला की है. मिली जानकारी के अनुसार, 25 साल के असातुल शेख और शैली बीवी ने 4 साल पहले लव मैरिज की थी. शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. तलाक की नौबत आ गई.
5 दिन पहले दोनों के बीच सहमति से तलाक हो गया. रविवार तड़के शैली शौच के लिए घर से निकली थी. पहले से घात लगाए बैठे असातुल ने शैली की गला काटकर हत्या कर दी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने असातुल शेख की भी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने इस मामले में शैली बीबी की मां बेराकुल के बयान पर असातुल के बड़े भाई सद्दाम के खिलाफ केस दर्ज किया है. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि दो साल पहले असातुल के भाइयों ने शैली बीबी के भाई सद्दाम हुसैन की हत्या कर दी थी. शैली बीबी के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने असातुल के भाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.