दिल्ली के एक स्कूल परिसर में चौकीदार का शव मिलने से सनसनी फैल गई. चौकीदार की ईंट-पत्थरों से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल दहला देने वाली घटना दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, इलाके के नव भारती पब्लिक स्कूल में चौकीदार (तकरीबन 35 वर्ष) की लाश मिली है. चौकीदार के पास पड़ी ईंट और पत्थरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं से पीट-पीटकर उसकी हत्या की गई है.
जांच अधिकारियों ने बताया कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच में जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उन्हें पड़ोस में रहने वाले एक लड़का और लड़की नजर आए. पुलिस उन्हीं दोनों पर हत्या का शक जता रही है. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है.