दक्षिण एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12722) के जनरल कोच में सोमवार को करीब 15 दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली. सूचना मिलने पर पहुंची जीआरपी ने लावारिस बच्ची को अपने कब्जे में लिया और जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया है. बच्ची के परिजनों की तलाश की जा रही है.
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण एक्सप्रेस के जनरल कोच में सोमवार को लगभग 15 दिन की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली. थाना जीआरपी के शेरपाल सिंह ने बच्ची को जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है.
डॉ. सुनील बरया ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता और बाल कल्याण समिति के सदस्य उत्तम सिंह चौहान ने खुद जिला चिकित्सालय जाकर बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. इस दल डॉक्टरों को निर्देश भी जारी किया है.
इस में कहा गया है कि बच्ची के माता-पिता का पता लगाने या अग्रिम कार्यवाही तक उसे एसएनसीयू वार्ड के चिकित्सकों की देखरेख में रखा जाए. जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा यह अपील की गई कि यह बच्ची जिसकी है, वह दो दिन के अंदर सबूतों सहित जिला प्रोबेशन कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत हो.
इस कार्यवाही के दौरान जिला बाल संरक्षण इकाई, ललितपुर के संरक्षण अधिकारी (सांस्थानिक देखभाल) पंकज कुमार, संरक्षण अधिकारी (गैर सांस्थानिक देखभाल) जयराम, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार शर्मा, आंकड़ा विश्लेषक रमाकांत नगाइच, प्रविज्ञ जैन उपस्थित रहे. बच्ची स्वस्थ्य बताई जा रही है.