तेलंगाना के करीमनगर जिले में 11 साल के एक नाबालिग बच्चा अपने पिता की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया और पिता को सलाखों के पीछे पहुंचवा दिया. बच्चे की शिकायत पर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के मुताबिक, आरोपी पिता शराबी है और आए दिन पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता रहता है.
पुलिस के मुताबिक, शिकायत करने आया बच्चा अपने परिवार के साथ करीमनगर के जम्मीकुंटा इलाके में रहता है. पुलिस से शिकायत करने पहुंचे बेटे ने बताया कि उसके पिता ने शराब के नशे में उसी दिन मां और बहनों के सामने उसे जमकर मारा पीटा.
पिता द्वारा बेटे की बेरहमी से पिटाई किए जाने का एक वीडियो भी तेजी से सोशल नेटवर्क पर वायरल हो रहा है. बेटे ने बताया कि यह वीडियो उसकी मां ने बनाया था. पुलिस ने बताया कि परिवार वालों का आरोप है कि मुलुगू श्रीनिवास अक्सर शराब पीकर अपनी पत्नी और बच्चों को बेरहमी से मारता-पीटता है.
शिकायत में नाबालिग बेटे ने कहा कि गुरुवार को पिता शराब के नशे में धुत घर आया. घर पर मां को न पाकर वह आगबबूला हो गया और अपने 11 साल के बेटे की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी.
वायरल हुए वीडियो में भी देखा जा सकता है कि पिता कितनी बर्बरता से अपने बेटे के बाल खींच-खींचकर उसकी पिटाई कर रहा है. यहां तक आरोपी पिता ने बर्बरता की हदें पार करते हुए बेटे पर मिर्च पावडर और बेहद गर्म खाना भी डाल दिया.
किसी तरह पड़ोसियों ने नाबालिग को पिता की बेरहमी से मुक्त कराया. पीड़ित बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित 11 वर्षीय शेशी छठी कक्षा में पढ़ता है.