scorecardresearch
 

ISI के जासूसी नेटवर्क का तीसरा आरोपी मुंबई में गिरफ्तार

यूपी और महाराष्ट्र एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक और जासूस जावेद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एटीएस ने फैजाबाद और मुंबई से दो पाकिस्तानी जासूसों आफताब अली और अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया था. जावेद को पाकिस्तान से पैसा जमा करने के निर्देश मिलते थे.

Advertisement
X
यूपी और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त कार्रवाई
यूपी और महाराष्ट्र एटीएस की संयुक्त कार्रवाई

यूपी और महाराष्ट्र एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक और जासूस जावेद को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले एटीएस ने फैजाबाद और मुंबई से दो पाकिस्तानी जासूसों आफताब अली और अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार किया था. जावेद को पाकिस्तान से पैसा जमा करने के निर्देश मिलते थे.

जानकारी के मुताबिक, यूपी और महाराष्ट्र एटीएस ने आफताब और अल्ताफ से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मुंबई के अग्री पाडा इलाके में छापेमारी की थी. वहां से इन दोनों के सहयोगी जावेद पुत्र इकबाल को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुख्ता प्रमाण मिले हैं कि उसने पाक एजेंट के निर्देश पर आफताब के खाते में पैसा जमा किया था.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसों की सप्लाई की जाती थी. दोनों जासूस भारत में पाकिस्तान उच्चायोग के एक अधिकारी से संपर्क में थे. दोनों अभियुक्त अल्ताफ और जावेद को मुंबई के कोर्ट में इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा. वहां से ट्रांजिट रिमांड का आदेश ले कर लखनऊ लाया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले यूपी एटीएस और सेना की खुफिया इकाई ने संयुक्त कार्रवाई में फैजाबाद से आफताब अली को दबोच था. इस जासूस ने पाकिस्तान में जाकर आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी. उसके पास से संदिग्ध कागजात जब्त, कैंट एरिया का नक्शा, आतंकी लिटरेचर और कई चिट्ठियां भी बरामद हुई हैं. इसके साथ ही इसके मुंबई से आफताब अली का फाइनेंसर भी धरा गया.

बताते चलें कि यूपी के फैजाबाद में ISI एजेंट आफताब अली की गिरफ्तारी के बाद से ही इस नेटवर्क में काम करने वालों पर एटीएस की नजर थी. इसी दौरान यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई में महाराष्ट्र एटीएस की टीम के साथ मिलकर रूम नम्बर 201, युसूफ मंजिल, डॉ आनंद राव मेन रोड, मुंबई पर छापा मारा और वहां से अल्ताफ कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी अल्ताफ कुरैशी पुत्र हनीफ मूल रूप से दोरजी, राजकोट, गुजरात का रहने वाला है. एटीएस के मुताबिक अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है. वह ISI के कहने पर फैजाबाद से पकड़े गए एजेंट आफताब के खाते में पैसा जमा करता था. अल्ताफ के पास से लगभग 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. दोनों जासूसों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
Advertisement